आम जन के मुद्दों से भागकर नौटंकी कर रहे हैं कांग्रेसी विधायक: चौहान

Spread the love

 

अमित कुमार।                                               देहरादून। भाजपा ने विधानसभा में गैरसैण मे सत्र आयोजन को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को आडंबर और जन मुद्दों से भागने का कृत्य बताया है।प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस सदन की अवधि बढ़ाने को लेकर मांग कर रही है और दूसरी ओर सस्ती लोकप्रियता के लिए नयी- नयी नौटंकी कर रही है। कांग्रेस सदन से जन हित के मुद्दों को उठाने के बजाय भाग रही है और गैरसैंण का राग अलाप रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायकों को अपने क्षेत्र में आम जन की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और वह सदन में बिना होमवर्क के पहुंचे है।उन्होंने कहा कि विस अध्यक्ष देहरादून में सदन घोषित करने से पहले स्पष्ट कर चुकी है कि देहरादून की भाँति गैरसैंण में विधान सभा डिजिटलाइज्ड नहीं हो पायी है। विधानसभा भवन में साउंड भी काफी ईको करती है। वहाँ पर कार्य अंतिम चरण में है और गैरसैंण को भी देहरादून की भाँति सुदृढ़ और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस बेवजह इसे मुद्दा बनाने की फिराक में है।श्री चौहान ने कहा कि पूर्व मे गैरसैंण मे हुए सत्र में ऐसे कई उदाहरण हैं, जब कांग्रेस विधायकों ने सीएम को पत्र लिखकर देहरादून मे शीतकालीन सत्र कराने की मांग की। भाजपा ने पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया और इसे लेकर उसकी मंशा साफ है। बेहतर होगा कि कांग्रेसी विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे जन हित के मुद्दों पर बहस करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की इस नौटंकी को जनता माफ नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *