कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक

Spread the love
कोटद्वार । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने देश के लिए उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष पद पर भी रहे। लोकसभा चुनाव 2009 में मिली जीत के बाद वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री बने, जिनको पांच वर्षों का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था। उन्हें जून 1991 से मई 1996 तक पीवी नरसिंह राव के प्रधानमंत्रित्व काल में वित्त मन्त्री के रूप में किए गए आर्थिक सुधारों के लिए भी श्रेय दिया जाता हैं। उनका व्यक्तित्व व कृतित्व देश के लिए अनुकरणीय है। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर बलवीर सिंह रावत, प्रवेश रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।