सुमेर सिंह
नोहर। यहां पल्लू में स्थित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्माणी मंदिर में हुई चोरी को लेकर ग्रामीणों में रोष है। वारदात के एक सप्ताह बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगने से आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से थाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता- देवकीनंदन जोशी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि यहां के विश्व प्रसिद्ध मां ब्राह्मणी के मंदिर में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जिससे आमजन में भय के साथ असुरक्षा की भावना पनप रही है। जिला परिषद सदस्य एवं किसान नेता गोरीशंकर थोरी ने कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय में पांच बड़ी चोरियाँ हो चुकी हैं, परंतु पुलिस की कार्यशैली जीरो स्तर की रही है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 30 अक्टूबर से पूरे क्षेत्रवासी अनिश्चितकालीन धरना देकर थाना का घेराव करेंगे। पूर्व सरपंच महावीर सहारण ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं जुटाए गए हैं, जिससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और थाना अधिकारी विजेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच ओंकार सिंह राठौड़, मामराज कुकना, कालू खीचड़, श्रवण सिंह, रणजीत भोपा, सराज खान जौड़ा, अनिरुद्ध जोशी, हनुमान बिस्सू, पुजारी सोहन सिंह भाटी, सूरज सिंह भाटी, राजेश बिजारणिया, लाधूराम बाना, राधेश्याम स्वामी, हरिराम स्वामी, मंगलराम बिजारणिया, सुरेश गोस्वामी, अशोक जाजड़ा, हसन खान जौड़ा, शांतनु शर्मा, हंसराज मिरासी राजू स्वामी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।











Leave a Reply