संत श्री नामदेव छींपा समाज की धर्मशाला का लोकार्पण 2 अक्टूबर को होगा

Spread the love

आर. के. जोशी

नोहर। नोहर कस्बे में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस के नजदीक बनी संत श्री नामदेव छींपा समाज की धर्मशाला का लोकार्पण 2 अक्टूबर को समाज के वयोवृद्ध सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने बताया संस्था द्वारा निर्मित भव्य भवन समाज बंधुओं के आर्थिक सहयोग से संपूर्ण करवाया गया है जिसको दशहरे के पावन पर्व पर नोहर नगरी के वाशिंदो के विभिन्न प्रयोजनार्थ सौंपी जायेगी। संस्था के मंत्री सुभाष भाटिया ने बताया कि इस मौके दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। जिसमें एक अक्टूबर को रात्रि भजन संध्या तथा दो अक्टूबर को प्रातः वैदिक विधि से हवन पूजा के बाद सवा दस बजे लोकार्पण कर सामूहिक भोज की व्यवस्था रहेगी। संस्था कोषाध्यक्ष शंकरलाल छींपा ने बताया कि इस मौके विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक जी टाक, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा मोहन लाल बेदी,अनिल टाक आईजी जयपुर, नामदेव समाज राष्ट्रीय महिला संयोजक भानुमति ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगानगर रीना छींपा सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा पंजाब दिल्ली से भी समाज के प्रबुद्धजन भामाशाह बंधु भाग लेगे जिस हेतु भवन की साज सज्जा एवं आवश्यक धर्मशाला संचालन का कार्य समाज बंधुओं के आर्थिक सहयोग से त्वरित रूप से पूर्ण किया जा रहा है। ज्ञात रहे छींपा समाज धर्मशाला का निर्माण महावीर पार्क के पीछे पीडब्लूडी रेस्ट हाउस के पास करवाया गया है जिसका सार्वजनिक उपयोग आसपास के आमजन के साथ छींपा समाज द्वारा समाज के विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु किया जा सकेगा। इस हेतु समिति के संरक्षक मोहनलाल भाटिया, डॉ संतलाल छींपा, रघुवीर अगरोइया के सानिध्य में कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के उत्साहित कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु जुटे हुए हैं। समिति के उपाध्यक्ष नरेश सर्वा ने सभी समाज बंधुओं को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए बताया कि निर्माण कार्य में सहयोगी भामाशाहों का सम्मान समिति परिवार द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *