विशाल
हरिद्वार। सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य भूकम्पीय जोन-IV एवं V में स्थित है, जहां पूर्व में भी अनेक बार भूकम्प की घटनाएं घटित हो चुकी है. इन घटनाओं के परिणामस्वरूप जन-धन की व्यापक हानि होती रही है। ऐसी आपदाजनक परिस्थितियों में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु हितधारकों (Stakeholders) को पूर्वाभ्यास एवं समन्धित वृहद प्रशिक्षण प्रदान किया जाना अति आवश्यक है, जिस हेतु 15 नवम्बर को Mock Exercise का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील हरिद्वार के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, शिव पुल निकट हरकी पैड़ी, तहसील लक्सर में शेरपुर बेला, तहसील रुड़की में तहसील भवन, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रुड़की ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।










Leave a Reply