जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा रणकपुर एक्सप्रेस का भव्य स्वागत
आर.के.जोशी
हनुमानगढ़। रणकपुर एक्सप्रेस का हनुमानगढ़ तक विस्तार होने पर हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर रणकपुर एक्सप्रेस पहुंची। एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया, एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रेलगाड़ी के पायलट एवं सह पायलट अन्य रेलगाड़ी के स्टाफ का, माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विशु वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, डिप्टी कंवल जी संगरिया, मीडिया प्रभारी राजकुमार जोशी, समन्वयक प्रकाश तंवर, रिंकू रखड़ा ऐलनाबाद, सह सचिव राजीव मिश्रा जी,प्यारे लाल बंसल, नवल किशोर, इंद्रजीत गुड्डू, कपिल अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे, अध्यक्ष विशु वर्मा ने बताया एसोसिएशन के माध्यम से हनुमानगढ़ की रेल संबंधी मांगों को हर संभव हल करवाया जाएगा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने बताया किसान एक्सप्रेस को हनुमानगढ़ तक विस्तृत करने
एवं सराय रोहिल्ला बीकानेर ट्रेन को 3 दिन बाय डबवाली संगरिया रूट से चलाया जाए, ऐसे प्रयास किए जाएंगे, डिप्टी कंवल शर्मा, राजकुमार जोशी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिलकर नोहर सादुलपुर रूट पर रेल गाड़ियों का नेटवर्क में विस्तार के भरसक प्रयास किए जाएंगे। एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया।












Leave a Reply