एस. गुप्ता
हरिद्वार। शिव की नगरी कनखल की निवासिनी लेखिका डॉ. मीनू सोढ़ी शर्मा को उनकी पुस्तक “द फ्लीटिंग मोमेंट्स: कैच देम।” के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वसहायता श्रेणी में प्रतिष्ठित साहित्य स्पर्श पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
लेखिका का उद्देश्य है कि सभी पाठक जीवन के विभिन्न पहलुओं के प्रति नकारात्मकता, स्वार्थ और उदासीनता को त्यागकर एक सार्थक और सकारात्मक जीवन जीने का मार्ग चुनें।उनके अनुसार आशावाद ही जीवन का मूलमंत्र होना चाहिए। यह उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक में लेखिका ने विभिन्न प्रकार के लोगों द्वारा अपने सांसारिक जीवन में अपनाए जाने वाले जीवन के विभिन्न मार्गों का विश्लेषण करने का प्रयास किया है। कुछ मार्ग सकारात्मक हैं, जबकि अन्य काफी नकारात्मक हैं। लेखिका ने पाठकों के साथ एक गहन दृष्टिकोण साझा किया है। यह एक अत्यंत रोचक पुस्तक है क्योंकि लेखिका प्रत्येक विकल्प के परिणाम पर चर्चा करती हैं। यह पुस्तक हमारे जीवन जीने के विभिन्न विकल्पों को सरल और सच्चे ढंग से प्रस्तुत करती है। इसमें साझा किए गए अनुभव अत्यंत ईमानदार, सच्चे और हृदयस्पर्शी हैं, क्योंकि इन्हें बेहद संवेदनशीलता से वर्णित किया गया है। यह पुस्तक साहित्य जगत में एक उत्कृष्ट योगदान है।












Leave a Reply