उपमंडल के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण मांगों की करी मांग
आर. के. जोशी
सिरसा। रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के पदाधिकारियों ने सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा से मिलकर उन्हें रेल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गिदड़ा, संयोजक एमपी तंवर, संरक्षक मोहन सिंह रखरा, उपाध्यक्ष व पार्षद पवन कुमार जाजू, मीडिया प्रभारी संदीप तलवाडिय़ा, रिंकू रखरा, मलकीत सिंह खोसा आदि ने सांसद कुमारी सैलजा को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि उपमंडल ऐलनाबाद को सिरसा से रेलमार्ग से जोड़े जाने की परम आवश्यकता है ताकि इस क्षेत्र के निवासियों को लाभ हो सके। साथ ही ऐलनाबाद से लंबी दूरी की गाडिय़ां चलाई जाएं ताकि यात्रियों को बड़े शहरों तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सके। उपमंडल के गांव मीठी सुरेरां में पंचायती जमीन को अधिगृहित करवाकर यहां आईआईटी संस्थान खोलने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं ताकि क्षेत्र के युवाओं का गुणावत्तापूर्ण विकास हो सके। ऐलनाबाद से पंजाब के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं आरंभ की जाएं ताकि यहां व्यापार व अन्य संसाधनों का विकास हो सके। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे उपरोक्त मांगों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास करेंगी।












Leave a Reply