चार दिवसीय अण्डर-17 आयु वर्ग के बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन

Spread the love

अमित गुप्ता

हरिद्वार। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान एवं जिला खेल कार्यालय, हरिद्वार द्वारा राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर चार दिवसीय अण्डर-17 आयु वर्ग के बालको की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का समापन आज  वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में हुआ।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र सिंह रावत सांसद लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार विशिष्ट अतिथि  आदेश चौहान विधायक विधान सभा क्षेत्र रानीपुर द्वारा किया गया। चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून सहित कुल 14 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन दिनांक 08 नवम्बर 2025 को खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे-

*प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच-*

जनपद हरिद्वार एवं जनपद देहरादून के मध्य खेला गया जिसमे जनपद हरिद्वार की टीम ने जनपद देहरादून को 3-1 से हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनायी ।

*प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच-*

महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून एवं जनपद उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने जनपद उधमसिंह नगर की टीम को 1-0 से हराकर मैच फाईनल मैच में अपनी जगह बनायी।

*प्रतियोगिता का फाइनल मैच-*

जनपद हरिद्वार एवं महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने हरिद्वार को 4-1 का स्कोर बना कर यह प्रतियोगिता अपने नाम की।
खेल विभाग हरिद्वार द्वार विजेता टीम को ₹ 21000 एवं उपविजेता टीम को ₹ 11000 का चेक प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त हॉकी खेल के पूर्व खिलाड़ियों एवं खेल विभाग के हॉकी प्रशिक्षकों के मध्य एक हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें हॉकी प्रशिक्षकों ने पूर्व खिलाडियो को 6-1 से मैच अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *