निशुल्क स्वास्थ्य एवम् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

अमित कुमार

हरिद्वार। उतरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र के चेतन ज्योति आश्रम में हरिद्वार की जनता के लिए वी केयर डायग्नोस्टिक एवम् कमलेश मेमोरियल हास्पिटल व माँ गगें ब्लड बैंक जगजीतपुर हरिद्वार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवम् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के मंहत शिवम् महाराज ने शिविर के विषय में जानकारी देते हुए बताया संस्था पिछले कई वर्षों से हरिद्वार के नागरिकों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देने का प्रयास कर रहीं हैं इसी क्रम मे इस बर्ष भी चिकित्सा कैम्प का आयोजन ऐसे लोगों के लिए कर रहीं हैं। जो इलाज कराने मे असमर्थ रहते हैं। कैम्प में पैथलौजी, कांग्रेस पर खून की कोई भी तीन जांच निशुल्क कैल्शियम, युरिक,एसिड, हिमोग्लोबिन, शुगर, कैलौशटो़ल, बल्ड ग्रुप हडिड्यों में कैलशियम की मात्रा, की जांच करने वाला बीएमडी टेस्ट, जो कि अमुमन बडे अस्पतालों में 1500 रूपयें का होता है। निशुल्क किया गया है। सीमा डेटल कालेज, ऋषिकेश के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच की जा रही है! जिसमे मोबाईल दंत चिकित्सा यूनिट द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर ऋषभ वशिष्ठ, वार्ड 3 के पार्षद सूरज शर्मा तथा वार्ड 4 के पार्षद महावीर वशिष्ठ, नितिन यादव, शिवम् गिरी, चण्डी प्रसाद सहित सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य परिक्षण का लाभ प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर का प्रशिक्षण कार्य डा० सुभाष चंद्र की देखरेख में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *