बीएचईएल के गाँधी पार्क का हो रहा कायाकल्प

Spread the love

*गाँधी जयंती नगर पर प्रशासक की पहल*

डॉ हिमांशु द्विवेदी

हरिद्वार। भारत के नवरत्नों में शुमार भेल में दो पार्क ही बड़े है जिनमें एक स्वर्ण जयंती पार्क और दूसरा गांधी पार्क है। स्वर्ण जयंती पार्क की स्थापना 1980 मे हो गई थी। और उक्त पार्क मे भेल प्रबंधन हर वर्ष अंबेडकर जयंती का आयोजन करता आ रहा है। उसकी देखरेख सदैव ठीक ही रही है,मगर गांधी पार्क कि पिछले कई वर्षों से हालत खराब चल आ रही थी। कोरोना काल में भेल के हालात खराब रहे। जिस कारण इन पार्कों का रखरखाव ठीक से नहीं हो पा रहा था। लेकिन लोगों के द्वारा बार – बार मांग करने पर नगर प्रशासक संजय पँवार ने अब संज्ञान लिया। और उन्होंने गांधी पार्क की कायाकल्प का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना शुरू कर दिया और गाँधी जयंती से पूर्व गाँधी पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा करने के प्रयास किये जा रहे है। नगर प्रशासक संजय पवार ने बताया है कि गांधी पार्क में बच्चों के झूलों के अलावा लोगों को टहलने के लिए घांस व टाइल्स की पट्टी बन रही है । उसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए बेंच भी लगाई गई है और पीने के पानी के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए गार्ड का इंतजाम किया गया है। नगर प्रशासक संजय पवार ने बताया है कि गांधी पार्क में बच्चों के झूलों के अलावा लोगों को टहलने के लिए हरी घांस व टाइल्स की पट्टी बन रही है। ताकि वरिष्ठ नागरिकों को घूमने में कोई दिक्कत परेशानी ना हो ,उसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए बेंच भी लगाई गई है और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए गार्ड का इंतजाम किया गया है। नगर प्रशासक संजय पवार ने बताया कि इसके साथ टाउनशिप के मकान एवं शॉपिंग सेंटर एस का रखरखाव शुरू किया जाएगा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए 25000 पौधे लगाए गए है।
वहीं स्वच्छता पखवाड़े में भी भेल प्रबंधन की अहम भूमिका रही और टाउनशिप के साथ शॉपिंग सेंटर आदि की सफाई की गई। नगर प्रशासक के प्रयासों से मध्य मार्ग की सफाई व्यवस्था की लोग तारीफ कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *