डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। भेल स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद की एक प्रतिमा लगी हुई है। इस उद्यान की देखरेख भेल प्रबंधिका करती आ रही है। दो-तीन माह पूर्व भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा और लाठी चोरी हो गया था। और जब यह समाचार अखबारों में छपा उसके बाद भेल प्रबंधिका की नींद खुली और उसने ने चश्मा और लाठी लगा दी थी। किंतु देखरेख के अभाव मे गांधी उद्यान का गेट खुला पड़ा रहता है और बड़ी-बड़ी भी घास खड़ी हो गई थी जिसको भैसे चरा करती थी । वही दूसरी तरफ सभी पेड़ पौधे भी लगभग नष्ट से हो चुके हैं। जब कई दिनो तक उद्यान का गेट खुला दिखा तो एक समाजसेवी में इस बात की सूचना भेल प्रबंधन को दी थी। जिसका संज्ञान लेकर गेट में ताला लगाया गया तो गया लेकिन तब तक राष्ट्रपिता गाँधी का चश्मा चोरी हो चुका था। जबकि भेल प्रबंधिका ने मध्य मार्ग पर पार्क के सामने कैमरे भी लगाए हुए हैं। परन्तु बीएचईएल प्रशासन नींद से जागने को तैयार नहीं है। यह अलग बात है कि अब एक बार फिर से महात्मा गांधी का चश्मा चोरी की सूचना भेल प्रबंधन को दी जा चुकी है।












Leave a Reply