हनुमानगढ़ जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन का किया गठन

Spread the love

 

 

जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने रेल सेवा की अव्यवस्था एवं अनदेखी के कारण की बैठक

*विशम्बर कुमार उर्फ विशु वर्मा अध्यक्ष, संगरिया से डिप्टी कंवल शर्मा उपाध्यक्ष, नारायण अग्रवाल सचिव, नोहर से राजकुमार जोशी चुने गए मीडिया प्रभारी*

आर. के. जोशी

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में रेल समस्याओं के समाधान एवं सुविधा विस्तार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए पीलीबंगा, संगरिया, नोहर, भादरा एवं हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के रेलवे विकास में रुचि रखने वाले प्रबुद्ध नागरिकों कि दुर्गा मंदिर धर्मशाला में रविवार को आयोजित हुई बैठक में जिले कि प्रत्येक मंडी क्षेत्र से सैंकड़ों नागरिक शामिल हुए
बैठक में हनुमानगढ़ के नवनिर्मित रेल मेंटेनेंस डिपो में गंगानगर लोकल पैसेंजर गाड़ियों कि मेंटेनेंस शिफ्टिंग के लिए बीकानेर मंडल द्वारा बनाए प्रस्तावों एवं जनविरोधी निर्णयों कि एक सुर में कड़ी निंदा कि गई एवं पूरे जिले कि रेल समस्याओं के समाधान एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए एक विस्तृत संगठन कि जरूरत को समझते हुए “जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन” का गठन किया गया और कार्यकारणी कि घोषणा कि गई। जिला रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन कि जिला कार्यकारणी में विशम्बर कुमार (विशु वर्मा) को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। DRUCC के पूर्व सदस्य डिप्टी कंवल शर्मा को उपाध्यक्ष, नारायण अग्रवाल को सचिव, राजीव मिश्रा को सह- सचिव, प्रदीप मित्तल को कोषाध्यक्ष, राजकुमार जोशी को मीडिया प्रभारी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल बंसल को संयोजक, प्रकाश तंवर को समन्वयक,नितिन तिवाड़ी एवं विजय सिंह चौहान को सलाहकार इंद्रजीत गुड्डू को PRO,गजानंद शर्मा अशोक पारीक को मार्गदर्शक और नवल किशोर,रमेश कुमार, सुरेंद्र यादव, आशीष पारीक, कपिल अग्रवाल,को कार्यकारणी सदस्य चुना गया और जल्द से जल्द रजिस्टर्ड करवाने के लिए फाइल तैयार करवाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *