हिंदी पत्रकारिता का द्विशताब्दी समारोह 11 अगस्त को,जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, विजय दत्त श्रीधर और एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी होंगे शामिल

Spread the love

एस. गुप्ता

हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता के गौरवशाली 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों की सम्मानित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार हिंदी द्विशताब्दी समारोह मना रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार, 11 अगस्त 2025 को होने जा रही है। प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के सभागार में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर एनयूजे, आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं मुख्य वक्ता के तौर पर माधवराव स्प्रे संग्रहालय, भोपाल संस्थापक विजय दत्त श्रीधर मौजूद रहेंगे।
प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हिंदी द्विशताब्दी समारोह की तैयारियां को लेकर गुरुवार को प्रेस क्लब के सभागार में बैठक बुलाई गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ विभिन्न समितियों का गठन करने के साथ सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों का सौभाग्य है कि हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने का सौभाग्य मिला है। इस कड़ी में वर्ष भर व्याख्यान कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित की जायेगी। जिसमें देशभर के नामचीन पत्रकारों को आमंत्रित कर हिंदी पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की जायेगी। बैठक के दौरान संयोजक डॉ शिवा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई है। सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने में जुट गए हैं। प्रेस क्लब के इतिहास में पहली बार शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसको लेकर पत्रकारों में भारी उत्साह है।
बैठक में मुख्य संयोजक सुनील दत्त पाण्डेय, संयोजक गुलशन नैय्यर, डॉ शिवा अग्रवाल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, कोषसचिव काशीराम सैनी, डॉ रजनीकांत शुक्ला, संजय आर्य, अमित कुमार गुप्ता,नरेश दिवान शैली, संदीप रावत , डॉ मनोज सोही, बालकृष्ण शास्त्री, प्रतिभा वर्मा, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा, संजय रावल, के के पालीवाल,एम.एस.नवाज, श्रवण कुमार झा, मनोज खन्ना, विकास झा सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *