जैसलमेर एक्सप्रेस का ऐतिहासिक शुभारंभ: जैसलमेर–दिल्ली के बीच नई रेलसेवा शुरू, सीमांत क्षेत्र को मिली नई सौगात

Spread the love

*केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ*

आर. के. जोशी

जैसलमेर। जैसलमेर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और सौभाग्यशाली रहा। भव्य समारोह में जैसलमेर एक्सप्रेस नई रेलसेवा जिसे स्वर्णनगरी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा, का संचालन औपचारिक रूप से आरम्भ हुआ। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा रेल, सूचना एवं प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शकूरबस्ती (दिल्ली)- जैसलमेर- शकूरबस्ती (दिल्ली) के मध्य प्रतिदिन संचालित होने वाली इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई रेलसेवा जैसलमेर के साथ-साथ जोधपुर क्षेत्र के लिए भी बड़ी सौगात मानी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनसेवा से प्राप्त संतोष का यह अनुभव अविस्मरणीय है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और सबका साथ, सबका विकास के संकल्प की सशक्त अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि देश के अंतिम छोर तक आधुनिक सुविधाएँ पहुँचाने की सोच आज सीमांत जैसलमेर को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा से और मजबूती से जोड़ रही है। रोज़ाना संचालित होने वाली यह ट्रेन सैनिकों, पर्यटकों एवं व्यापार से जुड़े लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। जैसलमेर एक्सप्रेस अपने मार्ग में आशापुरा गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम एवं दिल्ली कैंट में ठहराव करेगी, जिससे पूरे क्षेत्र को विकास की नई गति मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी, और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में दोनों केंद्रीय मंत्रियों का जैसलमेरी साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *