जी. कुमार
रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश कुमार द्विवेदी ने इंडिया टीवी के छत्तीसगढ़ चैनल हेड सिकंदर अली खान को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जी न्यूज के पत्रकार सर्वर अली को कोरिया और मनेंद्रगढ़ का संयुक्त जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। सिकंदर जी प्रदेश में संगठन के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसी तरह सर्वर अली को कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर दोनों जिले में जिला इकाइयों का गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। उम्मीद है कि दोनों सहयोगी संगठन के विस्तार और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश महासचिव योगेश मिश्रा एवं प्रदेश समन्वयक पराग मिश्रा मौजूद थे।












Leave a Reply