एस. गुप्ता
चंडीगढ़। शारदा गुप्ता एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय समन्वयक सेवा डॉ बृज प्रकाश गुप्ता की पोती एवं श्रीमती श्वेता गुप्ता एवं सचिन गुप्ता लाडली बिटिया *इशिता गुप्ता* ने भुवन विद्यालय पंचकूला हरियाणा से सीबीएससी द्वारा आयोजित हाइस्कूल की परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर विद्यालय में रिकॉर्ड बनाकर विद्यालय का नाम तथा दादी,दद्दू एवं मम्मी ,पापा का नाम रोशन किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह अपने ड्रीम्स को कामयाब बनाए। इशिता गुप्ता की इस शानदार कामयाबी पर भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं ने उनको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।












Leave a Reply