भेल उपनगरी में स्वच्छता रखना हम सब की जिम्मेदारी: भेल नगर प्रशासक

Spread the love

*व्यापारियों की समस्या सुनकर समाधान के दिए निर्देश*
डॉ हिमांशु द्विवेदी

हरिद्वार। जिला अधिकारी के धर्म नगरी स्वच्छता क्लीन जनपद अभियान को पंख लगाने का कार्य भेल के नगर प्रशासक कर रहे हैं। उपनागरी को स्वच्छ रखने एवं धर्म नगरी को क्लीन जनपद बनाने में अपना योगदान देते आ रहे है। उसी क्रम मे भेल के नगर प्रशासक संजय पंवार की अध्यक्षता में संपदा विभाग के सभागार में भेल के व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संपदा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस बैठक मे भेल संपदा विभाग के अधिकारी और उपनगरी के व्यापारी की बड़ी संख्या मे उपस्थिति रहे। बैठक मे स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग न करने मे व्यापारियों से सहयोग मांगा। वहीं व्यापारियों से अपने मार्केट मे स्वच्छता समितियां बनाने के लिए आग्रह किया । और भेल के अधिकारियों से समन्वय बनाकर सफाई व्यवस्था सुचारू बनाई जाएगी। प्रशासक ने व्यापारियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्याएं दूर करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर भेल संपदा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन मांडा ,वरिष्ठ प्रबंधक विपुंज कुमार, उप प्रबंधक धीरज भट्ट, भेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान, महासचिव डॉ हिमांशु द्विवेदी, मोहम्मद आदिल सलमानी, नरेश प्रसाद, सुमित मेहता, नंदकिशोर सिंह पटेल, अमित सिसोदिया, नरेश गोयल, पृथ्वीसिंह, नासिर, मोहम्मद आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *