उत्तर पश्चिम रेलवे नोहर की जनता की कर रहा है उपेक्षा: जोशी

Spread the love

एस. गुप्ता

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के रेल मेंटेनेंस डिपो पर श्रीगंगानगर की ट्रेनों की मेंटेनेंस शिफ्टिंग से हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड को बुनियादी रेल सेवाओं से वंचित किए जाने कि आशंका, नोहर में नागरिकों ने जताया रोष महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक कृष्ण पायल को सौंपा ज्ञापन। हनुमानगढ़ में बहुप्रतीक्षित वाशिंग लाइन का निर्माण पूर्ण हो गया है और ट्रेनों का अनुरक्षण शुरू करवाने के लिए कवायद शुरू हो गई है हनुमानगढ़ रेल मेंटेनेंस डिपो से नई ट्रेनों के संचालन के बजाय सिर्फ एक ट्रेन का विस्तार बीकानेर से किया जाएगा और श्रीगंगानगर वाशिंग लाइन पर मेंटेनेंस हो रही लोकल पैसेंजर गाड़ियों कि मेंटेनेंस शिफ्ट करके श्रीगंगानगर कि वाशिंग लाइन को खाली किया जाएगा जिसके परिणामस्वरूप हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड पर जिन बुनियादी रेल सेवाओं के संचालन की उम्मीद थी वो अब धूमिल होती नजर आ रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के इस निर्णय को जनविरोधी एवं हनुमानगढ़ जिले कि जनभावनाओं के विरुद्ध बताते हुए नोहर के नागरिकों ने रोष जताता है और नोहर रेल विकास संघ के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक कृष्ण कुमार पायल को ज्ञापन सौंपा है।
*नोहर रेल विकास संघ के पदाधिकारी राजकुमार जोशी ने बताया कि हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड को ब्रॉड गेज में बदले 9 साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन 9 साल बाद भी इस रेलखंड के ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, सिद्धमुख क्षेत्र कि आम जनता को बुनियादी रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं करवाई गई है आज भी इस क्षेत्र कि आम जनता मीटर गेज टाइम कि सूरतगढ़ रेवाड़ी पैसेंजर कि बहाली, बीकानेर, जोधपुर से कनेक्टिविटी, दिल्ली के लिए पूर्ण एक्सप्रेस गाड़ी, दिल्ली के लिए इंटरसिटी गाड़ी/श्रीधाम एक्सप्रेस के विस्तार और राजस्थान में जयपुर से आगे के बड़े जिलों से कनेक्टिविटी के इंतजार में है*
हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड पर स्थित बड़ी आबादी वाले तहसील मुख्यालय ऐलनाबाद, नोहर भादरा सिद्धमुख और उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक स्थल गोगामेड़ी, गोरखटीला को रेल कनेक्टिविटी सारी उम्मीदें हनुमानगढ़ रेल मेंटेनेंस डिपो से ही थी और उसको भी एक क्षेत्र विशेष का डंपिंग यार्ड बना दिया गया तो हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड कि आम जनता को बीकानेर, जोधपुर, कि कनेक्टिविटी, मीटर गेज टाइम सूरतगढ़ रेवाड़ी पैसेंजर कि बहाली, दिल्ली के लिए इंटरसिटी गाड़ी, शेष राजस्थान से कनेक्टिविटी और पूर्वी राज्यों जहां नोहर भादरा के नागरिकों का व्यापार है वहां से रेल कनेक्टिविटी कि संभावनाएं भी खत्म हो जाएंगी
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से निवेदन किया है कि हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलखंड कि बड़ी आबादी को हनुमानगढ़ के रेल मेंटेनेंस डिपो से ही बुनियादी रेल सेवाओं मिल सकती हैं यह ओर क्षेत्र हनुमानगढ़ के रेल मेंटेनेंस डिपो पर ही निर्भर है इसलिए इसे राजनीति का शिकार होने से रोकें, इसको एक क्षेत्र विशेष का डंपिंग यार्ड बनाए जाने से रोकें। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में सतीश चन्द्र सोनी, लाभू राम जोशी,राजकुमार जोशी, मांगी लाल व्यास, पूर्व नगरपालिका चेयर मेन श्री राम व्यास, जितेन्द्र पंडा, भैरव करवा,राजेन्द्र पारीक,अशोक तिवाड़ी, पंकज जोशी, दिलीप गिलड़ा, यसपाल अनेजा, नरेन्द्र सोनी, रमेश कुमार सोनी, रोहतास सैनी,संतोष कंकर,रतन भाटी, रामदेव जोशी, महावीर शर्मा, राघव पुरोहित,मदन शर्मा, सोनी शर्मा, अशोक चौहान, मालचंद पुरोहित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *