झज्जर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Spread the love

*श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की मांग जल्द बने पत्रकार सुरक्षा कानून: डॉ इन्दु बंसल*

ए. गुप्ता

झज्जर/चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले के लुहारी गांव में अज्ञात हमलावरों ने बीती रात काे पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट धर्मेंद्र की गोलियां मार कर हत्या कर दी । मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसे घर के पास ही घेर कर निशाना बनाया। परिजन उसे लेकर गुरुग्राम के अस्पताल पहुंचे,लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। वहीं बताया जा रहा है कि पत्रकार धर्मेंद्र पत्रकारिता के साथ – साथ आरटीआई के माध्यम से सरकारी विभागों से सूचनाएं भी जुटाता रहा है।
हत्या के इस मामले में परिजनों के बयान के बाद ही कुछ खुलासा संभव है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव लुहारी का रहने वाला धर्मेंद्र रविवार देर शाम को खाना खाने के बाद घर से पाटौदा हेलीमंडी रोड पर टहलने निकला था। इसी बीच घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसको सिर में दो गोलियां लगी। गोलियों की आवाज से ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने घायल पत्रकार को तुरंत गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया,मगर डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सकें।
धर्मेंद्र को गोली मारने की सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पत्रकार की हत्या करने वाले फ़रार हैं।झज्जर के पत्रकार की हुई इस हत्या को श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंदु बंसल ने कहा कि हरियाणा में पत्रकार सुरक्षित नही हैं। डॉ बंसल ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की पुरज़ोर मांग करते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकार हितों में लिये वचनबद्ध है। “गौरतलब है कि पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल बंसल 26 मार्च 2025 को नई दिल्ली जंतर मंतर पर देश भर के हजारों पत्रकारों की मौजूदगी में भारत सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी कर चुकी हैं।” झज्जर के पत्रकार धर्मेंद्र की हत्या को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए डॉ बंसल ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार ने जल्द से जल्द हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नही किया तो श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी धरना भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *