जॉयग्राम सोशल वेलफेयर सोसाइटी” और “अमानत फाउंडेशन” तथा ताज एंड ज़ाकिर सैयद फैमिली चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी छात्रवृत्ति

Spread the love

अवधेश कुमार

कोलकाता। कहा जाता है जिस का कोई नहीं उसका ईश्वर होता हैं। अपने देश में ऐसे भी होनहार बच्चे है जो अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण वो अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। भारत में कई ऐसे समाज सेवी संस्थाएं है जो पढ़ाई-लिखाई में होनहार बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग  हेतु समय-समय पर आगे हाथ बढ़ाती है।
इन्हीं संस्थाओं में एक जॉयग्राम सोशल वेलफेयर सोसाइटी , अमानत फाउंडेशन औय ताज एंड ज़ाकिर सैयद फैमिली चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा कई होनहार छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया है। इन संस्थानों
पश्चिम बंगाल और बिहार के आर्थिक स्थिति से कमजोर प्रतिभाशाली विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए  कोलकाता के पश्चिम बांग्ला अकादमी सभागार स्थित जीवनानंद सभागार में बिहार के 5 और पश्चिम बंगाल के 23 सहित कुल 28 छात्रों को चेक देकर सम्मानित किया। । इससे पहले ताज एंड ज़ाकिर सैयद फैमिली चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद ताज उद्दीन और अमानत फाउंडेशन के प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ नसरुल्लाह ने संयुक्त रूप से कर्नाटक के 9 और तमिलनाडु के 8 सहित कुल 17 छात्रों को छात्रवृत्ति देकर उनको सम्मानित किया है।
मुख्य अतिथि ताज एंड ज़ाकिर सैयद फैमिली चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद ताज उद्दीन अपना भाषण में कुरान की एक आयत उद्धृत की। उन्होंने कहा कि “जो जानते हैं और जो नहीं जानते, वे कभी एक नहीं हो सकते।” उन्होंने यह भी कहा, “आज की पीढ़ियों को केवल नौकरी तालाश के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने अपने को नौकरी देने वाले के रूप में विकसित करना चाहिए।” छात्र छात्राओं के उत्साह बढ़ाने के लिए जॉयग्राम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अरिफुल इस्लाम मंडल, अमानत फाउंडेशन के सचिव जलाल उद्दीन अहमद और सॉफ्टवेयर इंजीनियर खालिद फैजुल्लाह भी मौजूद थे। मुहम्मद शाह आलम ने छात्रों से कहा, “इस प्रकार की आर्थिक सहायता केवल मदद नहीं है, बल्कि भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए एक बेहतरीन कदम है।” जयग्राम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पीर अली गाइन ने कहा कि यह संस्था सदैव जनकल्याण के लिए कार्यरत रही है। अध्यक्ष कल्याण साहा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि आज छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र भविष्य में गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले व्यक्ति बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *