*सुकमा के ग्राम तमिलवाड़ा में 159 बटालियन सीआरपीएफ ने किया सामग्री का वितरण
पी कुमार।
सुकमा।कहा जाता है कि जब लोग सोते हैं, तो सुरक्षा बल के जवान जागते रहते हैं।जब लोग जागते हैं, तो ये जवान चौकस रहते हैं।देश के अर्द्धसैनिक बलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)का महत्वपूर्ण स्थान है।इसी क्रम में 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक के निर्देशन में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के ग्राम तमिलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में सीआरपीएफ के द्वारा बूढ़े बुजुर्ग, गरीब व असहाय जरूरतमंदों को कंबल,गम्छा,लूंगी,बच्चों को स्कूल बैग,पेन एवं पेन्सिल बॉक्स,महिलाओं को बर्तन,साड़ी एवं नौजवानों को साईकिल,पानी का ड्रम एवं खेलने के लिए क्रिकेट किट इत्यादि का वितरण किया गया एवं इसके अलावा सीआरपीएफ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों शिविर में जांच के उपरांत दवाईयों का वितरण किया गया।मौके पर उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश कुमार, सेकंड इन कमांड, 159 वाहिनी सीआरपीफ ने बताया कि यह पहल न केवल बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई, बल्कि उनके खेल-कूद के विकास को भी ध्यान में रखा गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया।सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस तरह का कार्यक्रम हमेशा चलाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के अंदर सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के साथ-साथ ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।मौके पर तमिलवाडा के लोगों ने सीआरपीएफ की इस पहल को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह का कैंप लगने से लोगों को काफी सहूलियत मिलती है।इस मौके पर 159 बटालियन के सहायक कमांडेंट हिमाद्रि शिखर बागची,सीआरपीएफ चिकित्सा अधिकारी डॉ कासिफ रज़ा एवं बी/159 तमिलवाडा के कम्पनी कमांडर जीडी चंद्रशेखर यादव, सहित बटालियन के अन्य जवानों एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।











Leave a Reply