*घाटवा के कुमावत बंधुओं का राजस्थान प्रशासनिक सेवा आर ए एस परीक्षा 2023 में अंतिम रूप से चयन होने पर किया स्वागत सम्मान*
सुरेश नेमीवाल
घाटवा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आर पी एस सी ) के राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस परीक्षा 2023 में घाटवा के रिक्शा की ढाणी के कुलदीप कुमावत पुत्र जगदीश प्रसाद रैंक 11 एवं रविंद्र कुमावत पुत्र जगदीश प्रसाद मारवाल रैंक 541 का राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस परीक्षा 2023 में अंतिम रूप से चयन हुआ। इस उपलब्धि पर कुमावत सेवा समिति के पदाधिकारियों, कुम्हार कुमावत विवाह समिति के पदाधिकारियों,
गणमान्यजनों सहित अन्य लोगों ने कुमावत के घर जाकर दुप्पटा और माला साफा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कुमावत बंधुओं का आरएसए में चयन होने पर घाटवा, दांता सहित आसपास के गांव में खुशी की लहर है। इस दौरान कुमावत समिति पदाधिकारी, ग्राम वासी और परिवार जन उपस्थित थे।











Leave a Reply