कुमारी दिव्यांशी प्रथम और द्वितीय स्थान पर ठाकुर कृष्ण राजपूत रहे विजेता

Spread the love

कुमारी दिव्यांशी प्रथम और ठाकुर कृष्ण राजपूत द्वितीय स्थान पर रहे विजेता
हरिद्वार 20 सितंबर 2025 रोटरी हरिद्वार ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार में एक प्रेरणादायी आर वाईएलए (RYLA) का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार के चार प्रतिष्ठित विद्यालयों से कुल 14 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत निर्णायक सम्मानित डॉ. नरेश मोहन का परिचय कराया गया। मंच का संचालन रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत एवं पूर्व अध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा ने किया। डॉ. नरेश मोहन ने हिंदी भाषा की इतिहास, उसकी विविध बोलियों और महत्त्व पर अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने रोटरी, इंटरैक्ट एवं आरवाईएलए (RYLA) के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। वहीं, यूथ सर्विसेज डायरेक्टर व पूर्व अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने हिंदी के व्यावहारिक और दैनिक उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जोश और आत्मविश्वास के साथ पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता इतनी कड़ी रही कि निर्णायक मंडल को विपक्ष पक्ष से अतिरिक्त विजेताओं को भी चयनित करना पड़ा।

विजेता इस प्रकार रहे: *पक्ष*
• *प्रथम स्थान* – कुमारी दिव्यांशी (माउंट लिटरा ज़ी स्कूल)
• *द्वितीय स्थान* –  ठाकुर कृष्ण राजपूत (सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार)
*विपक्ष*:
• *प्रथम स्थान* – कुमारी अध्या पाल (डीपीएस दौलतपुर) एवं कुमारी पद्मा जोशी (सरस्वती विद्या मंदिर)
• *द्वितीय स्थान* – कुमारी वैष्णवी (डीपीएस दौलतपुर)

सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोत्साहन स्वरूप भागीदारी प्रमाणपत्र और शिकंजी सोडा दिया गया। प्रतिभागी विद्यालय रहे – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माउंट लिट्ररा जी स्कूल, डीपीएस दौलतपुर और डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सार्थक आयोजनों के निरंतर प्रयास का संकल्प दोहराया। डॉ. नरेश मोहन ने अपनी रची एक कविता भी सुनायी।
*”अखिल विश्व में हिन्दी गूंजे,यही हमारा नारा है। हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा, हिन्दुस्तान हमारा है।।”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *