*भेल के कर्मचारी अब सुरक्षित नहीं*
डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। भेल क्षेत्र के सेक्टर 1 मे कर्मचारियों के फैक्ट्री जाने के समय पर लगभग 6:30 बजे एक गुलदार दिखाई दिया। उसके पश्चात कॉलोनी वासी दहशत में जी रहे। जिसके चलते सुबह और शाम लोगों ने टहलना भी बंद कर दिया है। जिसका वीडियो भेल कर्मचारी ने ही बनाया और उसे वायरल कर दिया। यह वीडियो ई टी हॉस्टल सेक्टर 1 के गेट के पास पुराने गैस गोदाम के सामने का बताया जा रहा है । गुलदार बाल मंदिर के पुराने भवन की तरफ सड़क पार कर गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आजकल बाल भवन जो कि वर्षों से बंद चला आ रहा है जिसमें बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। वह ही उसका आशियाना बना हुआ है। वहीं गत शुक्रवार को शाम 6:30 बजे के करीब एक महिला पर हमला बोल दिया था वह सेक्टर 1 साप्ताहिक पीठ बाजार जा रही थी। शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे बचा लिया। यह गुलदार लगभग डेढ़ माह से इसी इलाके में घूम रहा है। वन विभाग इसको रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ नही पा रहा है ?और भेल का नगर प्रशासन भी कोई कार्रवाई नही कर रहा है। शायद वह सभी हादसे का इंतजार कर रहे हों। भेल का यह रास्ता का इस्तेमाल भेल के कर्मचारी सुबह – शाम अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता हैं। सावधान हादसा कभी भी हो सकता है।












Leave a Reply