
नई दिल्ली/पटना: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS Union) द्वारा नंदन कुमार झा(संपादक, केलांचल टाइम्स) को भागलपुर एवं कोसी प्रमंडल का प्रभारी मनोनीत किया गया है।इस संदर्भ में राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी शाहनवाज़ हसन द्वारा निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पत्रकारों से संबंधित मामलों में नंदन कुमार झा संगठन की ओर से पक्ष रखेंगे। साथ ही संबंधित प्रमंडल के सभी जिलों में सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति करेंगे। पत्र की प्रतिलिपि सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सभी जिलों के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेजी गई है।नंदन कुमार झा के प्रभारी मनोनीत होने पर देश भर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है।











Leave a Reply