तारानगर के नीरज कलवाणी “ज्योतिष रत्न” की उपाधि से अलंकृत

Spread the love

*उपाधि पाकर कलवाणी बने क्षेत्र के प्रथम ज्योतिष रत्न*

आर. के. जोशी

ऐलनाबाद। चन्द्र कांत जोशी ने बताया कि – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य नीरज कलवाणी को उनकी उपलब्धियों व ज्योतिष शास्त्र में समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए “ज्योतिष रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, विद्वान और विविध सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में बोलते हुए आचार्य कलववाणी ने कहा, “यह सम्मान मेरे गुरुओं व श्रद्धालुओं की दी हुई प्रेरणा का नतीजा है — मैं इसे ज्योतिष ज्ञान के प्रचार-प्रसार और समाज सेवा के काम में समर्पित रखूँगा।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने आचार्य के ज्योतिष कार्यों और मार्गदर्शन को सराहा और कहा कि उनका कार्य परंपरा को आधुनिक सन्दर्भ में रखने का प्रेरक प्रयास है। कुलपति द्वारा आचार्य को सर्टिफिकेट मोमेंटो व बनारसी दुपट्टा पहनाकर ज्योतिष रत्न उपाधि देकर समानित किया गया। उपाधि प्राप्त करने के बाद शिष्यगणों और परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ व सम्मान-प्रदर्शन किया गया। समारोह के अंत में आचार्य ने छात्र-शिक्षकों और आमजन के लिए आने वाले दिनों में मुक्त परामर्श शिविर की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *