आर. के. जोशी
हनुमानगढ़। फर्स्ट इंडिया न्यूज चैंनल की ओर से हनुमानगढ़ में आयोजित “हनुमानगढ़ के रत्न” कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया न्यूज के नोहर संवाददाता एवं नोहर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोहताश सैनी को फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अरोड़ा, राजस्थान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद टाक, कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप, विधायक अभिमन्यु पूनिया, विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल आदि द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कि रोहताश सैनी पिछले करीब ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने विभिन्न छोटे बड़े बैनरों के साथ काम किया है। वे करीब 8 साल दैनिक भास्कर के नोहर संवाददाता रहे। इसके अलावा दैनिक नवज्योति, राष्ट्रदूत सहित अनेक दैनिक और साप्ताहिक- पाक्षिक समाचार पत्रों में बतौर संवाददाता काम कर चुके हैं। नोहर में पहला सिटी न्यूज चैनल भी उन्हीं की देन थी। वर्तमान में फर्स्ट इंडिया न्यूज चैंनल के साथ साथ, फर्स्ट इंडिया इंग्लिश न्यूज पेपर, सच बेधड़क, दैनिक सच कहूं हिंदी समाचार, समाचार प्लस न्यूज चैनल तथा राजस्थान के सरकारी चैंनल “सुजस” के नोहर संवाददाता हैं।
रोहताश सैनी का स्वयं का “पब्लिक पिल्लर” के नाम से समाचार पत्र और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है। जिसके माध्यम से वे क्षेत्र के हर खास घटनाक्रम से जनता को अपडेट करने का काम कर रहे हैं। इससे पूर्व भी सैनी को दिवंगत श्री रामकुमार- मैना देवी ओझा पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मान प्राप्त है। वर्ष 2006 और 2018 में उपखंड प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया था। रोहताश सैनी की पहचान क्षेत्र के उन पत्रकारों में है जिनको सकारात्मक पत्रकारिता और जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने वालों में गिना जाता है। दैनिक भास्कर में क्षेत्र की अनेक ज्वलंत मुद्दों को उठाकर उनको शासन- प्रशासन तक पहुंचाकर उनका निराकरण करवाया। रोहताश सैनी के इस सम्मान पर अनेक संस्थाओं और उनके शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की है।












Leave a Reply