महानगर व्यापार मंडल के प्रयास पर जिला अधिकारी हरिद्वार के संज्ञान लेने पर जागा यूपी सिंचाई विभाग अविरल धारा हुई सुचारू : सुनील सेठी

Spread the love

 

अमित कुमार

हरिद्वार। जिला अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित जिला अधिकारी को दी बधाई और हरिद्वार समस्त मीडिया बंधुओं को खबर को मुख्य रूप से प्रकाशित करने पर दी शुभकामनाएं। एवं मां गंगा की अविरल धारा में अवरोध करने वाले विभाग की मां गंगा से की सद्बुद्धि की प्रार्थना। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने आज कई दिनों बाद पुनः अपने अस्तित्व में लौटी मां गंगा की अविरल धारा पर समस्त श्रद्धालुओं की तरफ से खुशी मनाते हुए मां गंगा में तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर दूध चढ़ाया एवं जिला अधिकारी हरिद्वार को महानगर व्यापार मंडल की ओर से बधाई संदेश प्रेषित किया।

सेठी ने कहा पिछले कई दिनों से यू पी सिंचाई विभाग गंगा संरक्षण विभाग की उदासीनता हटधर्मिता की वजह से उतरी हरिद्वार के तमाम घाटों पर जल नहीं था डुबकी लगाने लायक तो छोड़ो आचमन जल के लिए भी श्रद्धालु परेशान हो रहा था कई बार विभाग को चेताने के बाद भी विभाग अपना पल्ला झाड़ कुछ घंटे दोपहर को थोड़ा सा जल छोड़ खानापूर्ति कर रहा था जो सुबह श्रद्धालु को जल से वंचित रख रहा था लेकिन कल विभाग के खिलाफ पुनःआंदोलन का बिगुल बजाते हुए जब अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी यूपी सिंचाई विभाग दफ्तर पर दी गई तो उसके बाद जिला अधिकारी के निर्देशन पर विभाग नींद से जागा जो कल शाम के बाद से आज जल आपूर्ति सुचारू हुई जिसके लिए जिला अधिकारी को बधाई देते हुए गंगा में खनन के नाम कर उतरते घोड़े खच्चर प्रदूषण फैलाने वालों पर भी रोक की मांग आज पत्र में की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र कश्यप, पंडित महेश चन्द, पंडित राजू जोशी,पंडित मोहन लाल गौड़, अनिल कोरी, गौरव खन्ना, लक्की तनेजा, राकेश सिंह, रवि बांगा, सेवा समिति घाट से बालम कुमार, दुर्गेश पंजवानी,गौरव खन्ना, बंटी प्रकाश, एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा,पवन पंडित, नंदकिशोर पंडित, सोनू चौधरी, पंकज माटा, सुनील मनोचा,मुकेश अग्रवाल सहित कई व्यापारी स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *