अमित गुप्ता
हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार ने पिछले दिनों पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान जारी किया था क्योंकि चार धाम यात्रा की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन प्रदेश सरकार के दावों की पोल पहली ही बरसात ने खोल कर रख दी। भगवान शिव की सुसराल में कनखल में सड़कों की दुर्दशा किसी से भी छिपी हुई नहीं है। शासन -प्रशासन ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा तो कर दिया लेकिन जमीनी हकीकत कोसों दूर है। संत महेंद्र सिंह मार्ग कनखल का सबसे अधिक व्यस्त मार्ग है।

इस मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं और इस मार्ग पर गुलाब बाग कॉलोनी के मुख्य गेट पर से सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। इस कॉलोनी में संघ के एक बड़े दायित्वधारी होने के साथ ही शहर के प्रसिद्ध स्किन डॉ नागयान भी रहते हैं। वहीं शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी गिरीश अग्रवाल ने कहा कि इस मार्ग की बदहाली के लिए सीधे-सीधे लोक निर्माण विभाग और नगर निगम जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड की पार्षद महोदया भी इस गंभीर समस्या के प्रति उदासीन बनी हुई हैं। ऐसा लगता है कि प्रशासन भी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।












Leave a Reply