विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन पर किया गया वृक्षारोपण 

Spread the love

 

आर. के. जोशी

हनुमानगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के विशेष अवसर पर, वंदे गंगा’ जल संरक्षण जन-अभियान के साथ-साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति देते हुए जल संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्षारोपण के कार्यों में भागीदारी कर ‘हरित राजस्थान, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने की। प्रकृति के प्रति हमारी यह सामूहिक चेतना ही भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध पर्यावरण की नींव रखेंगी। धूणा प्रन्यास पीठाधीश्वर सरपंच गोगामेडी बालयोगी महंत रूपनाथ महाराज के नेतृत्व में गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बालयोगी महंत रुपनाथ महाराज प्रशासक ग्राम पंचायत गोगामेडी रेलवे अधिकारी सीएमआई विजय कुमार ,वेलफेयर इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार, अमृत भारत स्टेशन सुपरवाइजर राकेश कस्वा, एएसएम इमरान, आशुतोष शुक्ला,  रेल विकास संघ नोहर से आर.के.जोशी, राजेन्द्र पारीक,स्टेशन मास्टर हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे वकील अहमद  गोगामेडी पंचायत सदस्य रवि कुमार ग्राम विकास अधिकारी, श्रीमती रेखा महिपाल कनिष्ठ लिपिक, जगदीश सहारण कंप्यूटर ऑपरेटर, पूर्व गोगामेडी सरपंच जगदीश सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच गोगामेडी मांगू सिंह राठौड़, जाट कुंड धर्मशाला अध्यक्ष बेगराज भांभू, मात्तू सिंह शेखावत, रामकिशन प्रधान गौशाला, इंद्र भाकर, डॉक्टर कृष्ण कुमार बटेश्वर, सुरजा राम जांगिड़ रेस्ट हाउस गोगामेड़ी, डॉ सुरेंद्र सिंह जांगिड़,राजेंद्र सिंह शेखावत ठेकेदार, संपत सिंह, रामभगत छाबा, महावीर यादव, रामनिवास अग्रवाल, अध्यापक शिवराज सिंह, अध्यापक नरेंद्र सिंह पारीक, राजेंद्र सिंह, चिरानिया, सुरेश बेनीवाल, मदन सिंह शेखावत,जगदीश सिंह, रामकुमार नाथ, रामकुमार नाथ चनानी, धर्मपाल नाथ, बनवारी नाथ,शंकर नाथ, सतरंगी, संसार चैनल, दयाराम ढील्ल, गोगामेडी न्यूज़ महावीर गुर्जर, इकबाल नाथ ,रविंद्र नाथ, जगदीश पंच, सफी मोहम्मद भाटी, लखविंदर सिंह, कुलदीप सिंह , शेखावत वासुदेव मंडल, भवानी सिंह, बनवारी, रामकुमार, जसराज, राजेंद्र सिंह, संदीप, विक्रम, अजय , सोनू आसपास के क्षेत्रवासी एवं समस्त गोगामेडी ग्रामवासी मौजूद रहे।
इस मौके पर महंत रुपनाथ से रेल की समस्या एवं वाशिंग लाइन के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। इस हेतु यूपी साइड से गोगामेड़ी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से शीघ्र मुलाक़ात करने का आश्वासन दिया गया है, रेलों के टाइम टेबल में सुधार एवं अरावाली के गोगामेड़ी स्टोपेज पर भी विचार विमर्श हुआ।
यह मुलाक़ात काफ़ी सौहार्दपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *