रिंकू रखरा
ऐलनाबाद। नामधारी गुरुद्वारा समिति श्री जीवन नगर द्वारा सतगुरु दिलीप सिंह जी के 72वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में ऐलनाबाद के अटल पार्क में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक प्रेरणादायक पहल की गई। इस अवसर पर एक मिनट में 72 पौधे रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही 7200 पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया, जो विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में नामधारी समुदाय ने सभी वर्गों से अपील की कि “हर घर से एक पौधा जरूर लगाया जाए जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे और हरियाली बनी रहे।” इस मुहिम में मिशन ग्रीन, डेली सोशल वर्क, मनमौजी योगा क्लास, क्वीन योगा क्लास और रेल संघर्ष व जल सेवा समिति, ऐलनाबाद का विशेष सहयोग रहा।
*ऐलनाबाद से नांदेड़ साहिब के लिए सीधी ट्रेन के लिए रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा मांग पत्र*
इसके अतिरिक्त नामधारी प्रतिनिधियों ने ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर को एक मांग पत्र सौंपा।
जिसमें नांदेड-हैदराबाद साप्ताहिक ट्रेन को राजगढ़, भादरा, नोहर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़ तक विस्तार करने की माँग रखी गई।
धार्मिक उत्सव के अंतर्गत श्री राम मंदिर एवं प्राचीन श्री श्याम मंदिर में कीर्तन एवं नृत्य के सत्य सरस्वती जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचीन श्री श्याम मंदिर में संगत को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे:
जसपाल सिंह, कुलविंदर सिंह कुक्की, मास्टर सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह, सुखराज सिंह, बलकार सिंह, जगतार सिंह, रघुवीर सिंह, त्रिलोक सिंह, मनजीत सिंह, बलजीत कौर, दलजीत कौर, कुलविंदर कौर, मोहन सिंह रखरा, संदीप घोड़ेला, नरेंद्र गिदड़ा, रिंकू रखरा, बलराज कुका, भीम कासरिया, रामअवतार पारीक, सोहन सोनी, बबलू खींचवानिया, निताशा सिहाग, नीरज कटारिया सहित गणमान्य उपस्थित रहे।












Leave a Reply