अमित कुमार
हरिद्वार। भूपतवाला दूधाधारी चौक स्थित घनश्याम भवन के महंत संचालक किशन दास महाराज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रेम नारायण दास को घनश्याम भवन हरिद्वार व आश्रम से जुडी अन्य संस्थाओं का उतराधिकारी महंत नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बाबा हठयोगी, ऋषिकेश मंडल के संरक्षक महंत महामंडलेश्वर डा० रामेश्वर दास महाराज, महंत रघुवीर दास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत किशन दास तथा महामंडलेश्वर महंत श्यामदास महाराज ने बैरागी समाज के प्रमुख पंचों द्वारा प्रेमनारायण दास को घनश्याम भवन का मंहत को गद्दी पर बैठाकर गद्दीनशीन किया तथा तिलक चादर व फूल माला पहना कर पद् पर बिभुषित किया। इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा महंत किशन दास का प्रेमनारायण दास को अपना उतराधिकारी नियुक्त करने का उत्तर निर्णय है।
आज हरिद्वार ऋषिकेश में भू- माफियाओं की कु दृष्टि आश्रमों और धर्मशालाओं की सम्पत्ति पर लगी हुई है। महंत किशन दास द्वारा लिया गया निर्णय समझदारी भरा निर्णय है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर डा0 रामेश्वर दास ने कहा आश्रमों की व्यवस्था समाज की भलाई के लिए बनाई गई है। उन्हें विश्वास है कि महंत किशन दास की तरह नवनियुक्त महंत प्रेम नारायण दास भी घनश्याम भवन का नाम आयें भक्तों की सेवा कर प्रसिद्धि की ओर ले जायेंगे। इस अवसर पर महंत गणेश दास, रेवती दास, एड0 वीरेंद्र तिवारी, महंत अब बिहारी दास, महंत सरजू दास, महंत राजेन्द्र दास, महंत करूणा दास, महंत सूरज दास, महंत निर्मल दास, महंत रमेश्वर दास, महंत दामोदर दास, महंत कन्हैया दास, कोतवाल धर्मदास, राघव दास, महंत शम्भू दास, गुलशन शर्मा, महंत माता रंजना दासी मंहाम्णलैशर मंहत श्याम दास राम मंदिर भूपतवाला पीठाधीश्वर मंहत राम दास महाराज, महंत सीता शरण दास ,महंत सीता राम दास महाराज, महंत गोपाल दास महाराज आदि महंतो ने उतराधिकारी मंहताई के कार्यक्रम में भाग लिया।












Leave a Reply