आर. के. जोशी
नोहर। बरवाली के साहित्यकार दयाराम ढिल 9 वर्षों से चलाए जा रहे जीवन एक गुलजार अभियान के तहत स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा देश के सैनिकों के लिए रंग बिरंगी सजाई गई राखियां सैनिकों के लिए भेजी गई। *यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा*
15 अगस्त को फिरोजपुर बॉर्डर पर भी ये राखियां पहुंचाई जाएगी। इस अभियान की भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने प्रशंसा करते हुए जीवन एक गुलजार अभियान एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है, गौरतलब है कि इस अभियान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाना, पेड़ पौधे लगाना , रक्तदान के लिए प्रेरित करना, युवाओं को नशे से बचाना आदि कार्य किए जा रहे है, इस अभियान को जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मान मिल चुका है।












Leave a Reply