राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

Spread the love

अमित कुमार                                                  हरिद्वार। आरएसएस रानीपुर नगर द्वारा आज बहादराबाद में वात्सल्य वाटिका के निकट डबल नहर में स्वच्छता अभियान एवं विसर्जित व खंडित मूर्तियों का उचित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर रानीपुर नगर की सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों ने प्रात: 7 बजे पहले शाखा लगाई, बाल स्वयंसेवकों को अनेक उत्साहवर्धक खेल खिलाए गए। प्रार्थना एवं विकिर के पश्चात सभी ने मिलकर गणपति विसर्जन एवं दुर्गा पूजा में प्रवाहित मूर्तियों को किनारों से उठाकर एक स्थान पर एकत्र किया।

पहले तो फावड़े से गड्ढा खोदकर उसमें इन खंडित मूर्तियों को दबाने का प्रयास किया। किंतु मूर्तियों की अधिक संख्या एवं आकार में बड़ी होने के कारण एक जेसीबी की व्यवस्था स्थानीय सहयोग से की गई। गड्ढा खोदकर सभी खंडित मूर्तियों को दबाकर उनका अनादर होने से बचाया गया। साथ ही नगर के किनारे पड़े हुए कचरे का भी उचित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर रानीपुर नगर के संघचालक वकील, सह जिला कार्यवाह संजय, जिला प्रचार प्रमुख देवेश, नगर कार्यवाह संजीव के साथ लगभग 40 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *