अमित गुप्ता
हरिद्वार। हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए सफीदो, जींद निवासी रविंदर तोमर बुग्गी को स्वयं चला कर हरिद्वार पहुंचे हैं। यहां से वह ब्रह्म कुंड हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री को गंगा जल सौंप कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे, क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी ने उनकी इस ऐतिहासिक और अनोखी यात्रा से प्रभावित होकर राज्य की 700 शराब की दुकानों पर ताले जड़वा दिए हैं। 
रविंद्र तोमर ने अभी तक हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं और दिल्ली व उत्तर प्रदेश होते हुए अपनी यात्रा के अंतिम चरण में उत्तराखंड की पवित्र धरती पर पहुंचे हैं।
इस यात्रा का मिशन है “नशा मुक्ति हरियाणा,दूध दही का खाना”। रविंद्र तोमर का कहना है कि हरियाणा में बढ़ते नशे के प्रभाव से युवा वर्ग बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया हैं और परिवार भी बिखर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री सैनी का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।
वह घोड़े की जगह स्वयं ही बुग्गी को पैदल-पैदल खींच रहे हैं। नशा मुक्ति अभियान को लेकर यह देश की प्रथम आदमी बुग्गी यात्रा है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी यात्रा से प्रभावित होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य की 700 शराब की दुकानों पर ताले जड़वा दिए हैं। श्री तोमर बुग्गी वाला ने कहा कि वह इस तरह की यात्रा को पूरे भारत में करना चाहते हैं।
“नशा मुक्त हरियाणा दूध दही का खाना” मिशन पर हरिद्वार पहुंचे रविंदर तोमर












Leave a Reply