ग्राम पंचायत जसाना में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का हुआ सफल आयोजन

Spread the love

सुमेर सिंह

नोहर। सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जसाना, पंचायत समिति नोहर, जिला हनुमानगढ़ में आज एक दिवसीय ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाना में किया गया। शिविर में विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर पवन कुमार ने प्रभारी अधिकारी के रूप में तथा नायब तहसीलदार फेफाना संजीव सिहाग ने सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर प्रशासक लालचंद नायक, ब्लॉक सदस्य  रमेश बैनिवाल, ग्राम विकास अधिकारी चरण सिंह, पटवारी  सुभाष सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों में बोहड़ सिंह, किरसन शर्मा, किरसन वाल्मीकी, हरदत्त दहिया, दुनीराम सहारण, आदराम सहारण, राकेश सिहाग, रामुर्ति सिहाग, भरतलाल सोनी आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान की गईं। 18 फार्मर रजिस्ट्री तैयार की गई। 32 किसानों को गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया गया तथा 189 किसानों को ऐप की जानकारी दी गई। 39 मूल निवास प्रमाण पत्र एवं 42 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। शुद्धिकरण के 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 26 स्वामित्व कार्डों का वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 20 विद्युत संबंधी प्रकरणों का समाधान किया गया। 135 मिनी किट किसानों को वितरित की गईं। 17 बीमा पॉलिसियाँ प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर हेतु 71 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। 70 पशुपालक विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। मातृ वंदना योजना में 3 महिलाएँ तथा पोषण ट्रैकर के माध्यम से 20 लाभार्थी लाभान्वित हुए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत “जनसेवा ही राष्ट्र सेवा” के मूल मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *