
रमेश राम संवाददाता। चंपावत । आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत को प्राप्त सूचना के अनुसार धूनाघाट तहसील पाटी के जंगल में आग लगी है। Incident Commander द्वारा बताया गया है कि आग लगने से 02 बकरिया झुलसी है। जिन्हें बचाने में एस.डी.आर.एफ. के 02 कर्मचारी भी झुलस गये है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सालय पाटी भेज दिया गया है।
घास काटने गयी 02 महिला घायल हुई है। 02 पशु घायल होने की सूचना है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र चम्पावत को सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे के निर्देशानुसार आई.आर.एस. एक्टिव करते हुए उपजिलाधिकारी पाटी नितेश डांगर को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। 108, पुलिस, वन विभाग, फायर की टीम, एस.डी.आर.एफ. तत्काल मौके स्वाना की गयी।
उपरोक्त टीमों द्वारा घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को 108 को माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी भेजा जा रहा है।










Leave a Reply