सचिव सिमरनजीत कौर और औषधी निरीक्षक अनिता भारती ने औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में फॉर्मा कंपनी का निरीक्षण किया

Spread the love

अमित कुमार

हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सेफ ड्रग्स सेफ लाइफ अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने औषधी निरीक्षक अनिता भारती के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित सर्व फार्मा स्वटीकल और मेसकोर्ट फार्मास्यूटिकल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पनी प्रबन्धक से समस्त लाइसेंसों को तलब किया गया। निरीक्षण टीम ने कम्पनी में उचित रूप से साफ-सफाई, फिल्टर की सफाई, दवाईयों में प्रयोग होने वाले जल की स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश दिया । लोहे के स्टैण्ड के स्थान पर फाइबर का स्टैण्ड लगाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यरत महिला कर्मचारियों से उनके अधिकारों के विषय में चर्चा की, उनसे काम पर आने और छु‌ट्टी का समय पूछा एवं लंच कितने समय का होता है की भी जानकारी ली। संचालक ने अवगत कराया गया कि कंपनी में किसी भी मजदूर कानून का उल्लंघन नहीं हो रहा है तथा मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण उचित प्रकार से किया जाता है , ताकि चिकित्सकीय कचरे से मानव जीवन को हानि न पहुंचे । निरीक्षण के दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल अरविन्द कुमार श्रीवास्तव तथा कंपनी के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *