पत्रकारों को उनका हक दिलाने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा: शाहनवाज 

Spread the love

*पत्रकारहित सर्वोपरि के सिद्धांत पर जेजेए कार्य करता रहेगा : उपाध्याय*

*झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) की रांची जिला इकाई की बैठक सम्पन्न*

ए. गुप्ता

रांची। बुढ़मू स्थित मनरेगा भवन में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक शाहनवाज हसन उपस्थित थे। इस दौरान जेजेए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन के विस्तार, पत्रकार हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं आंचलिक पत्रकारों के समक्ष आ रहीं चुनौतियों पर गम्भीरता से चर्चा की गयी। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, कार्यस्थल पर आनेवालीं समस्याओं तथा उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समाज का चौथा स्तम्भ होने के नाते पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान सर्वोपरि है। संगठन की ओर से जल्द ही जिले व प्रखंड स्तर पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी भी की जा रही है।
बैठक में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक शाहनवाज हसन ने पत्रकारों की सुरक्षा और दूसरे राज्यों की भांति सरकार से पत्रकारों को मिल रहीं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकार सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। पत्रकार जान हथेली पर लेकर देश सेवा कर रहे हैं। लेकिन, तब यह देख कर दुख होता है, जब संकट में फंसने पर सम्बन्धित संस्थान अपने पत्रकार का साथ देने के बजाय उसे पहचानने से ही इनकार कर देते हैं। वैसे समय में जेजेए ने पीड़ित पत्रकार का न केवल साथ दिया, बल्कि उसे न्याय दिलाने तक अपनी लड़ाई जारी रखी। शाहनवाज हसन ने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को उनका हक दिलाने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
जेजेए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में आंचलिक पत्रकारों को संगठित होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने किसी दूसरे पत्रकार साथी पर कटाक्ष करने से बचें। वे अपनी स्वयं की कार्यशैली की भी समीक्षा किया करें। उन्होंने कहा कि पत्रकार हित में जेजेए द्वारा किये गये कार्यों की आज देशभर में प्रशंसा हो रही है। जिस बीज को संगठन के संस्थापक शाहनवाज हसन ने लगाया था, वह एक विशाल वृक्ष बन गया है। संगठन का यह पंच लाइन है “पत्रकारहित सर्वोपरि” पत्रकार चाहे किसी संघ से जुड़े हों, समस्या होने पर सबसे पहले सदैव जेजेए ने ही पिछले एक दशक से पहल की है।
बैठक में पिठौरिया, चांहो, मांडर, इटकी, खेलारी, कांके एवं बुढ़मू के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर खेलारी के पत्रकारों ने दिसम्बर में ही प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के आयोजन का प्रस्ताव रखा। बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मिल कर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *