रमेश राम
चंपावत। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोहाघाट नगर क्षेत्र में विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद लोहाघाट द्वारा क्षेत्र के प्राचीन नौलों, रिशेश्वर मंदिर परिसर, तथा उससे लगे घाट में विस्तृत सफाई कार्य संपन्न किया गया। नगर पालिका की स्वच्छता टीम द्वारा इन सभी स्थलों की गहराई से सफाई की गई। नौलों में जमी गंदगी हटाकर जल स्रोतों की शुद्धता सुनिश्चित की गई, जबकि रिशेश्वर मंदिर परिसर में झाड़ियों की कटाई, कूड़ा-कचरा निष्कासन तथा घाट की सीढ़ियों व जलधारा की साफ-सफाई की गई। घाट के आसपास की दीवारों की धुलाई एवं जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया। नगर पालिका अधिकारियों एवं सफाई पर्यवेक्षकों द्वारा स्थानीय नागरिकों को इन पारंपरिक जल स्रोतों और धार्मिक स्थलों की सफाई एवं संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि इन स्थलों की स्वच्छता न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य, पर्यटन एवं पर्यावरण संतुलन से भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के पारंपरिक जल स्रोतों, धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु नियमित अंतराल पर अभियान संचालित किए जा रहे हैं।












Leave a Reply