दयाराम ढिल
भादरा। विधानसभा क्षेत्र भादरा में कांग्रेस हाईकमान द्वारा नव नियुक्त प्रदेश महासचिव (अनुसूचित विभाग) हरिसिंह बरोड़ का गांव जोगीवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्रीबरोड़ ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। हरिसिंह बरोड़ ने कहा कि प्रदेश हाईकमान ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर मेहनत से काम करूंगा, उन्होंने राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने, संविधान को सुरक्षित रखने व लोकतंत्र को बचाने के लिए 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर नीला पटका पहन कर पूरे मैदान को नीला बनाने की अपील की। इससे पूर्व गांव सूरतपुरा में भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।












Leave a Reply