*श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मनाया जा रहा है रजत महोत्सव, चौथे दिन जागरण के साथ सुंदरकांड का पाठ किया, श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था*
रिंकू रखरा
ऐलनाबाद। शहर के वार्ड नंबर तीन में स्थित श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित गणेश मंदिर में भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर रजत महोत्सव 2025 मनाया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक मनाया जायेगा। इस रजत महोत्सव में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की कड़ी में गत रात्रि भगवान गणेश का विशाल जागरण किया गया, जिसमें अबोहर पंजाब से आए गायक कलाकार विशू गर्ग ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर बाबा को रिझाया और श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘गणपति जी गणेश नु मनाइए’, ‘कृपा करो गोरी लाल’, ‘तेरी जय हो गणेश’ जैसे एक से बढ़कर एक भजन गाए। इसके साथ ही राधा माधव संकीर्तन मंडल ऐलनाबाद द्वारा मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा में तरीके से सुंदरकांड का पाठ सुना। इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और भगवान गणेश की कृपा की कामना की। मंदिर प्रांगण में भीड़ तो देखते ही बनती है और हर समय सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।












Leave a Reply