रिंकू रखरा
ऐलनाबाद। ऐलनाबाद शहर के श्री बाबा रामदेव मंदिर टिब्बी अड्डा श्री बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 2025 भंडारे के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया और आगामी भंडारा स्थल पर चल रहे शेड के निर्माण हेतु कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के प्रधान जसवंत बेनीवाल ने की। और इस बैठक मे समिति द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। बैठक में बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के प्रवक्ता प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि समिति हर वर्ष रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए बीकानेर से 60 किलोमीटर आगे सांखला फांटा के पास जैसलमेर रोड 17 साल से भंडारे का आयोजन करती आ रही है। और इस बार दिनांक 21/08/2025 से 26/08/2025 तक 18वें 6 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता एमपी तंवर ने बताया कि समिति द्वारा हर साल लगने वाले भंडारे की तरह ही इस साल भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज यह मीटिंग ली गई है भंडारे के साथ-साथ भंडारा स्थल पर बन रहे सेड के निर्माण कार्य की भी रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वहां पर टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया जाता है पर बारिश के समय टैंड में हमें काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता था इसके चलते पिछली बार समिति ने यह निर्णय लिया था कि वहां पर शेड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा की कृपा से भंडारा स्थल पर सेड निर्माण कार्य चल रहा है अभी काफी कार्य बाकी है और इसमें काफी खर्चा आएगा श्री बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति सभी से यह आग्रह करती है कि ऐलनाबाद शहर व अन्य गांव के दानी सज्जन इस भंडारे में सेड निर्माण के लिए दान दे ताकि जल्द से जल्द इस सेड निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। भंडारा स्थल पर शेड निर्माण होने से आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी काफी सुविधा होगी। इस मौके पर प्रधान जसवंत बेनीवाल के अलावा ऐलनाबाद संस्था के पदाधिकारी व सेवादारों और ग्रामीण संस्थाओं के पदाधिकारी व सेवादारों ने भाग लिया।












Leave a Reply