क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला रहा रोमांच से भरपूर

Spread the love

गुरवीर सिंह

ऐलनाबाद। सर छोटू राम जाट ग्रुप की युनिट द स्काई लैण्ड क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। 14 नवम्बर से शुरु हुई इस प्रतियोगिता में राजस्थान, पंजाब व हरियाणा से कुल 48 टीमों ने भाग लिया।  फाइनल मुकाबला भुर्टवाला व कुमथला के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भुर्टवाला की टीम ने कुमथला को 10 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि के रुप में पंहुचे रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला  ने विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51000/- रुपये देकर सम्मानित किया। वहीं तीसरे और चौथे नम्बर पर रही टीम मौजूखेड़ा व बींझबायला को 11000-11000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। टुर्नामैन्ट के मैन ऑफ सीरीज वार्नर उचाना व साहिल को 31000-31000 रुपये देकर सम्मानित किया गया और बैस्ट बैटसमैन सुखी धोला व बैस्ट बाॅलर विराट भूर्टवाला को एलइडी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि  अर्जुन चैटाला ने कहा कि ऐलनाबाद में जो काम सरकार नहीं कर सकी वह सर छोटू राम जाट ग्रुप के चैयरमेन चौ.रणजीत सिंह थेंच ने स्टैडियम बना कर दिखाया और उन्होने द स्काई लैण्ड क्रिकेट एकेडमी की टीम जे पी मील, सुनील थेंच, सं. लवप्रीत, सुदेष मील, बन्टी शर्मा, रवि गोड़, राजू गुजर, कृष्ण स्वामी, मांगी स्वामी, ओम गोदारा, जगत जाखड़, अनिल थेंच, विरेन्द्र सोखल सहित सभी का आभार व्यक्त किया और उनकी मेहनत की प्रशंसा की।
मैच के दौरान विषिष्ट अतिथि के रुप में चौ. विजय सिंह खोड़, चौ. अभय सिंह खोड़, मोहन लाल झोरड़, गुलाब सिंवर, राज सिंह धालीवाल, राजेन्द्र सिधू, जय सिंह गौरा,डाॅ. वरुण गोदारा,सुलतान हरड़ू, कृष्ण खिचड़, राजेन्द्र गोदारा, कोच सुनील भाम्भू  सहित सैकड़ों  खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *