अमित गुप्ता
हरिद्वार। बीते रोज हरियाणा पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश ने आज दोपहर देहरादून में खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है। लक्ष्मण चौक के आसपास हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार से पुलिस टीम देहरादून पहुंच गई। विदित हो कि शनिवार की शाम हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर ने हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर फरार हो गया था। वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साथ ले गया था। अब जांच में सामने आया है कि इसी पिस्टल से फरार बदमाश ने दारोगा को गोली मारी थी। घायल दारोगा एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। बताते हैं कि पुलिस को पता चलने पर उसने एक घर में छिपे बदमाश को घेर लिया था। इसी दौरान आज दोपहर फरार बदमाश ने देहरादून में खुद को गोली मार ली। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। वहीं, हरियाणा एसटीएफ की टीम जो शनिवार देर रात ही हरिद्वार पहुंची थी। अब देहरादून पहुंचकर मामले की गहन जांच कर रही है।












Leave a Reply