अमित कुमार
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने गंगा दशहरा स्नान पर्व पर अगर यही हालात रहे तो विभाग के खिलाफ दी बड़े आंदोलन की चेतावनी। सुनील सेठी ने यू पी सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए नवनियुक्त जिला अधिकारी से मांग करते हुए अवगत करवाया कि
रोजाना सुबह सर्वानंद घाट से लेकर हरकी पोड़ी तक जाने वाले सभी घाटों का ये हाल हो जाता है जल की अविरल धारा को यूं पी सिंचाई विभाग द्वारा लगातार बाधित कर श्रद्धालुओं को परेशान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मीडिया बंधुओं द्वारा खबर प्रकाशित करने विरोध के बाद सुबह 9 बजे के बाद जल प्रवाह खोला जाता है जबकि श्रद्धालु स्नान करने सुबह 4 बजे से 9 बजे तक वाचित रहता है । अब अगले तीन दिन गंगा दशहरा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्नान पर्व है जिला प्रशाशन से निवेदन है कि जिम्मेदार विभाग को निर्देशित करे। कि सभी घाटों पर पूर्ण जल की व्यवस्था सुचारू रखे। अगर कल श्रद्धालुओं को इन गंगा घाटों पर पर्याप्त जल से जिम्मेदार यू पी सिंचाई विभाग द्वारा वंचित रखा गया तो विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन तय होगा। लगातार विभाग द्वारा अनदेखी से गंगा भक्तों सहित घाटों पर पूजा अर्चना करने वाले पुरोहितों में भारी रोष है।












Leave a Reply