यह आई टी का युग है, समय का सदुपयोग करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करे, शिक्षा से ही समाज की उन्नति: जोराराम कुमावत

Spread the love

*कुम्हार कुमावत युवा समिति दांतारामगढ़ के तत्वाधान में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह दांता में हुआ आयोजित*

*उच्च शिक्षा के साथ – साथ प्रशासनिक क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित करे:  प्रहलाद राय टांक*

सुरेश नेमीवाल

दांतारामगढ़ / सीकर। कुम्हार कुमावत युवा समिति दांतारामगढ़ के तत्वावधान में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह  नगरपालिका दांता के  गोविंदम मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी भामाशाह भंवरलाल सिरस्वा दांता व मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में पशुपालन, डेयरी गोपालन एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, अतिविशिष्ट अतिथि पद्मश्री सुंडाराम जेठीवाल प्रगतिशील किसान, प्रहलाद राय टांक अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्रीयादे माटी कला बोर्ड, भाजपा नेता गजानंद पारमुवाल , नानुराम कुमावत प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा एम पी तथा विशिष्ट अतिथि राधेश्याम काम्यां अध्यक्ष कुम्हार कुमावत सामुहिक विवाह समिति सीकर, एडवोकेट सुरेन्द्र लांबा, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, मधु कुमावत पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा, विमला देवी नगरपालिका अध्यक्ष दांता, सुशीला कुमावत उपप्रधान दांतारामगढ़ व   उपस्थित भामाशाहों ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता, श्रीयादे माता के समक्ष दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना के साथ की। वहीं मंच पर अतिथियों, भामाशाहों का साफा व शौल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, राजकीय सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में चयनित समाज के विद्यार्थियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अतिथियों व नवचयनित अधिकारियों ने कहा कि कुम्हार कुमावत युवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं के मनोबल आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। वहीं उन्होंने बताया कि समाज को आगे बढ़ने के लिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं। समारोह में कक्षा 10, 12 स्नातक, स्नातकोत्तर तथा उच्च शिक्षा में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें भविष्य में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आए समाज के उच्च पदों पर आसीन पदाधिकारियों आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरटीएस सहित अन्य वक्ताओं ने बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनका मार्ग दर्शन किया। समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर खोवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तथा संगठित होकर समाज को आगे बढ़े। मंत्री – गिरधारी लाल खोरानिया तथा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिभाओं को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुम्हार कुमावत विवाह समिति सीकर के अध्यक्ष राधेश्याम काम्या ने बताया कि समाज के प्रतिभावानों को ऐसा मंच मिलना चाहिए, जिससे बच्चों में आगे बढ़ने की जिज्ञासा हो तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़े। भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने भी शिक्षा को महत्वपूर्ण माना है उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाने के उच्च शिक्षा जरूरी। इस दौरान वर्ष 2025 में सरकारी नौकरी ज्वाइन करने वाले समाज बन्धुओं का भी सम्मान किया गया। समाज बंधुओं पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम की सहारना की, वहीं कार्यक्रम में डांसर कमलेश राजस्थानी, श्रीराम कुमावत, भाई बहिन टीम व उनके साथ आई टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रतिभा सम्मान समारोह में कुम्हार कुमावत युवा समिति के पदाधिकारियों में दांतारामगढ़ के अध्यक्ष भवानी शंकर खोवाल, समिति के मंत्री गिरधारी खोराणिया , कोषाध्यक्ष राकेश जलिन्द्रा , उपाध्यक्ष विनोद भारती बाय, अनिल मारोठिया, उपमंत्री लक्ष्मीनारायण राजोरिया, उप कोषाध्यक्ष मुकेश पारमुवाल समिति के सदस्य राधेश्याम सिरस्वा, दुर्गेश जलिन्द्रा, रमेश राजोरिया, सहित कार्यकारिणी सदस्यों, समाज के अन्य पदाधिकारी, भामाशाह, अभिभावकों, छात्र छात्राओं, पत्रकार सहित समाज के गणमान्य लोग तथा महिलाओं सहित अनेक संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि कुम्हार कुमावत समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए जिससे समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, यह आई टी, डिजिटल का युग है, उच्च शिक्षा की जरूरत है, लक्ष्य लेकर चले, मेहनत करे तथा समय का सदुपयोग करें, पढ़ने लिखने योग्य बनने के बाद माता-पिता गुरुजनों का सम्मान करे। राज्य मंत्री प्रहलाद राय टांक ने कहा कि हमेशा अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ साथ प्रशासनिक, मेडिकल, तकनीकी शिक्षा सहित उच्च शिक्षा क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित करे, समाज को आगे बढ़ने के लिए उच्च शिक्षा जरूरी है। कार्यक्रम में हर होनहार विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र पारितोषिक प्रदान किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों व समाज के भामाशाहों सहित आसपास के कई समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्काउट गाइड का भी सहयोग रहा। समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *