राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो श्रीगंगानगर जिले के तो एक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का निवासी था।
आर. के. जोशी
हनुमानगढ़(संगरिया)। नगराना गांव में टोल नाके के समीप ट्राला और कार की आमने-सामने भिड़त में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे संगरिया-हनुमानगढ़ मार्ग पर हुआ। बता दें कि कार में सवार मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर जिले के गांव फरसेवाला निवासी पुनीत नाई (25) पुत्र बलवीर, उसके साथ कार में बैठे 23 बीबी पदमपुर निवासी कृष्णलाल (45) पुत्र कालूराम अरोड़ा तथा ओसिया जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) निवासी सेल्समैन दलीप पाल (32) पुत्र रामविलास के रूप में हुई है। मौके पर थाने से पुलिस टीम लेकर पहुंचे एएसआई रोहिताश ने बताया कि अचानक कार और ट्राला आमने-सामने टकरा गए। कार हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि ट्राला हनुमानगढ़ से हरियाणा की ओर जा रहा था। वाहनों की भिड़त का शोर सुनकर ग्रामीण, टोलकर्मी और राहगीर मौके पर पहुंच गए। कार आगे की ओर ट्राला के नीचे दबकर पिचकने से बिखर गई। कार में सवार लोग फंसे हुए थे। राज किंगरा के नेतृत्व में आई श्रीगुरुनानक सहारा समिति स्वयंसेवकों की टीम ने आनन-फानन में लोगों की मदद से कार में फंसे हुए घायलों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। दरवाजे काटकर मशक्कत से बाहर निकाले घायलों को राजकीय अस्पताल हनुमानगढ़ टाऊन भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोर्चरी रूम में देर रात शव रखवाए गए। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों को सौंपे गए। बताया जा रहा है कि पुनीत अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। नगराना गांव में इनका शराब ठेका है। मृतक ठेका से गोदाम जा रहे थे कि बस अड्डा समीप भीषण हादसा हो गया, जिस किसी ने भी घटना स्थल का मंजर देखा आंखे द्रवित हो गईं। समवेत स्वर में यही निकला ‘ईश्वर किसी को ऐसी मौत न दे’। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।












Leave a Reply