अमित कुमार
हरिद्वार। आज हरिद्वार हर की पौड़ी में ट्रैवल व्यवसाईयों तथा होटल व्यवसाईयों का धंधा चौपट होने के करण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि उन्हें कोई इस तरह का राहत पैकेज दिया जाए जिससे बीते तीन महीनों से व्यवसाय में हुए घाटे को पूरा किया जा सके जिससे उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। हरिद्वार टैक्सी मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया द्वारा कहा गया की तीन महीने से पूरे उत्तराखंड में आपदा आने के कारण यात्री उत्तराखंड में आ नहीं रहा है जिसके कारण टैक्सी मैक्सी होटल आदि का रोजगार खत्म हो गया है स्टाफ की सैलरी भी देना मुश्किल है, बैंकों के किस्तें भी नहीं दी जा रही है। हमारा उत्तराखंड सरकार से आग्रह है की यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोई ठोस खत्म उठाया जाए और राहत पैकेज के लिए कोई घोषणा करें जिससे कारोबारी को राहत मिल सके। मुरली मनोहर द्वारा कहा गया कि ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के लिए बहुत सारी पाबंदियां लगा दी गई है रजिस्ट्रेशन के नाम पर हरिद्वार का सारा व्यवसाय हरिद्वार से न होकर ऋषिकेश से हो रहा है इसलिए हरिद्वार का सारा धंधा चौपट हो गया है। चीकू सिंह द्वारा कहा गया कि हम सरकार से आग्रह करते हैं की यात्रा सुचारू रूप से चल सके इसके लिए देवी आपदाओ में पूजा पाठ किया जाए, जिससे यह आपदा ना आ पाए और व्यापारियों का काम कुशलता पूर्वक चल सके।
हरीश भाटिया द्वारा कहा गया कि रजिस्ट्रेशन की लिमिट खत्म करनी चाहिए, मंदिरों मठों में जाने के लिए इस प्रकार की लिमिट नहीं होनी चाहिए, इसके कारण यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। इस अभियान में गिरीश भाटिया, हरीश भाटिया, इकबाल सिंह, बृजपाल सिंह, चंद्रकांत कोठारी तथा मुरली मनोहर आदि ट्रैवल व्यवसाय मौजूद थे।












Leave a Reply